thunderstorms-uprooted-trees-traffic-disrupted
thunderstorms-uprooted-trees-traffic-disrupted 
पश्चिम-बंगाल

आंधी-तूफ़ान से उखड़े पेड़, यातायात बाधित

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 22 अप्रैल (हि. स.)। सिलीगुड़ी में गुरुवार सुबह अचानक हुई बारिश और तेज हवाओं ने तबाही मचा दी है। तेज आंधी की वजह से सड़क किनारे कई पेड़ उखड़ गए हैं। हालांकि इससे किसी की हताहत होने की खबर नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधाननगर स्थित मार्गरेट स्कूल के पास, चंपासारी, सालूगाड़ा, बाघजातिन कॉलोनी, फुलबाड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में कई पेड़ गिर गए हैं। जिससे आवागमन बाधित होने की खबर है। कई स्थानों पर बिजली पोल और तार टूट गए हैं। इसके कारण कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है। हालांकि कई स्थानों पर वाहनों और घरों पर पेड़ गिरने से छतिग्रस्त हो गया है, लेकिन किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं। इधर नक्सलबाड़ी, बागडोगरा, माटीगाड़ा, खोरीबाड़ी समेत अन्य प्रखंडों में आधी की खबर है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा