three-foreign-birds-stolen-from-alipur-zoo-police-engaged-in-investigation
three-foreign-birds-stolen-from-alipur-zoo-police-engaged-in-investigation 
पश्चिम-बंगाल

अलीपुर चिड़ियाघर से तीन विदेशी पक्षियों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 26 फरवरी (हि.स.)। कोलकाता के मशहूर अलीपुर चिड़ियाघर से तीन विदेशी पक्षियों की चोरी हुई है। इन पक्षियों का नाम किल बिल टोकन है। चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से वाटगंज थाने में इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि बीएसएफ ने इन पक्षियों को सीमा पर जब्त किया था जिसके बाद अलीपुर चिड़ियाघर को सौंप दिया गया था। इन्हें चिड़ियाघर के पक्षी यार्ड में सुरक्षित तरीके से रखा गया था लेकिन चोरों ने पिंजड़े को काटकर इन पक्षियों की चोरी कर ली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत पांच लाख रुपये है। चिड़ियाघर का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। इसके अलावा जू में घुसकर चोरी की घटना ने यहां सुरक्षा में कोताही की कलई खोल दी है। पुलिस का अनुमान है कि जीव तस्करी गिरोह के गुर्गे इसमें शामिल हो सकते हैं। जांच जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश