there-was-a-fierce-fight-between-traders-in-bengal-over-vaccination
there-was-a-fierce-fight-between-traders-in-bengal-over-vaccination 
पश्चिम-बंगाल

बंगाल में टीकाकरण को लेकर व्यापारियों के बीच जमकर हुई मारपीट

Raftaar Desk - P2

उत्तर दिनाजपुर, 27 मई (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में टीकाकरण को लेकर अव्यवस्था का दौर जारी है। उत्तर दिनाजपुर के बालूरघाट में टीकाकरण को लेकर व्यापारियों के बीच जमकर मारपीट हुई है। परिस्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज औ करनी पड़ी। बताया गया है कि बालुरघाट व्यवसायी संघ के कार्यालय में गुरुवार को वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वैक्सीनेशन को लेकर ही अव्यवस्था फैली और मारपीट की नौबत आ गई। बालुरघाट व्यवसायी संघ ने बुधवार से बालुरघाट के व्यापारियों को कोरोना वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू की थी। कल 250 लोगों को टीका लगाया गया था और गुरुवार 250 लोगों को टीका लगाया जाना था। व्यापारियों ने कल टीकाकरण प्रक्रिया के बाद शिकायत की थी कि उन्हें वैक्सीन नहीं मिल रही है, जबकि दूसरे पेशों के लोगों को कोरोना की वैक्सीन मिल रही है। कल के बाद गुरुवार को भी यही घटना घटी और व्यापारी आक्रोशित हो गए। इसके बाद उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। तकरार से बात मारपीट तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही बालुरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस ने भी पूरे इलाके को खाली करवाया दिया। उसके बाद टीकाकरण की प्रक्रिया फिर से शुरू हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा