there-should-be-a-fair-investigation-into-the-coal-smuggling-case-adhir-ranjan
there-should-be-a-fair-investigation-into-the-coal-smuggling-case-adhir-ranjan 
पश्चिम-बंगाल

कोयला तस्करी कांड की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए : अधीर रंजन

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 21 फरवरी (हि. स.)। रविवार को कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई नोटिस भेजने के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी इसकी निष्पक्ष जांच की मांग है। लोकसभा में कोंग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर कोयला तस्करी मामले में कोई संलिप्तता है, तो सीबीआई जांच होगी। इसमें कोई आश्चर्यजनक की बात नहीं है। बस इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। रविवार को बहरमपुर में पत्रकार सम्मेलन के दौरान अधीर ने बंगाल में हर कोई जानता है कि बड़े तृणमूल कांग्रेस के प्रशासनिक अधिकारी बालू की तस्करी, कोयला तस्करी, पशु तस्करी में शामिल हैं। इसलिए सीबीआई केवल जांच के हित में नोटिस भेज सकती है। बस यही देखना होगा कि कोई भी अपराधी नहीं बच पाए। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा