temperatures-in-bengal-reach-40-heat-rising-due-to-humidity
temperatures-in-bengal-reach-40-heat-rising-due-to-humidity 
पश्चिम-बंगाल

बंगाल में 40 फ़ीसदी के करीब पहुंचा तापमान, उमस के कारण बढ़ रही है गर्मी

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 02 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में अप्रैल महीने की शुरुआत से ही गर्मी ने तपिश दिखानी शुरू कर दी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। हालांकि फिलहाल 24 से 48 घंटे तक राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है जबकि अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। इसके अलावा अधिकतम आद्रता 92 फ़ीसदी और न्यूनतम 18 फ़ीसदी है जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। फिलहाल इस सप्ताह तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा और तापमान में और अधिक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा