temperatures-dropped-again-in-bengal-after-light-rain
temperatures-dropped-again-in-bengal-after-light-rain 
पश्चिम-बंगाल

हल्की बारिश के बाद बंगाल में फिर गिरा तापमान

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 21 फरवरी (हि.स.)। उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री कम है। अधिकतम तापमान भी 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। वातावरण में अपेक्षित आद्रता न्यूनतम 39 फीसदी और अधिकतम 86 प्रतिशत है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के बाद कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिसकी वजह से ठंड बढ़ी है। अगले सप्ताह से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी शुरु हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप