suspicious-death-of-woman-in-in-laws-family-members-charged-with-murder
suspicious-death-of-woman-in-in-laws-family-members-charged-with-murder 
पश्चिम-बंगाल

ससुराल में महिला की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

Raftaar Desk - P2

श्रीरामपुर, 26 जनवरी (हि. स.)। हुगली जिले में श्रीरामपुर थाना अंतर्गत श्रीकृष्णा नगर इलाके में विवाह के दो महीनों के भीतर ही ससुराल में एक महिला की संदेहास्पद मौत हो गई। मंगलवार को महिला के मायके वाले महिला के ससुराल पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि महिला के सास, ससुर, पति और मकान मालिक ने मिलकर महिला की हत्या की है। मृत महिला के चचेरे भाई मनीष कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि गत 30 नवंबर को श्री कृष्णा नगर के निवासी जयंत सिंह के साथ उनकी बहन बबली सिंह का विवाह हुआ था। विवाह के बाद से ही बबली के ससुराल वाले उनके ऊपर अमानवीय अत्याचार किया करते थे। सोमवार शाम उन्हें सूचना मिली कि संदेहास्पद परिस्थितियों में बबली की मौत हो गई है। इसके बाद वे परिवार के अन्य लोगों के साथ श्रीकृष्णा नगर पहुंचे। जब वे श्रीकृष्णा नगर पहुंचे तो बबली के ससुराल वाले फरार थे। पुलिस शव को लेकर जा चुकी थी। हालांकि मनीष कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि बबली के हाथ का नस कटा हुआ था और उसके शव को फंदे से झूलता हुआ पाया गया था। पुलिस के आने से पहले शव को फंदे से उतारा जा चुका था। उन्होंने अंदेशा जाहिर किया कि बबली के सास, ससुर पति और मकान मालिक ने मिलकर उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने बबली के पति जयंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही बबली के मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं भारतीय जनता पार्टी कि श्रीरामपुर सांगठनिक जिलाध्यक्ष शशि सिंह ने भी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। बहरहाल, एक नई नवेली दुल्हन की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत होने के बाद से इलाके में सनसनी है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा-hindusthansamachar.in