students-engaged-in-cleaning-the-city-in-view-of-the-strike-of-the-sanitation-workers
students-engaged-in-cleaning-the-city-in-view-of-the-strike-of-the-sanitation-workers 
पश्चिम-बंगाल

सफाई कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए शहर की सफाई में जुटे छात्र

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 20 फरवरी (हि.स.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की चार दिनों से चल रही हड़ताल के चलते शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए व्यवसायी से लेकर वार्ड को-ऑडिनेटर के बाद अब शनिवार को छात्र भी जुट गए है। छात्रों ने शहर के प्रमुख रास्तों व बाजारों में जमे कचडे को साफ़ किया। हालांकि बीते तीन दिनों की भांति हड़ताल पर चल रहे कर्मचारियों द्वारा आज किसी भी प्रकार का विरोध नहीं किया गया है। स्टूडेंट सोसाइटी ऑफ सिलीगुड़ी के सदस्य रनित तालुकदार ने कहा कि चार दिनों से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर के प्रमुख स्थान कचरे के अंबार में परिवर्तित हो चुके हैं। जिस वजह से उन्होंने अपने लोगों के साथ मिलकर सड़कों के साथ फुटपाथ तथा डिवाइडर के समीप बिखरे पड़े कूड़े कचडे को एकत्रित कर निर्दिस्ट स्थान पर रखने का कार्य शुरू किया है, ताकि शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे। साथ ही दुकानदारों को भी सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूक किया गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल सफाई कर्मचारी पिछले चार दिनों से दस सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर है। जिनमे प्रमुख मांग सफाई कर्मियों का न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये, नो वर्क नो पे को बंद करना एवं कर्मचारियों का स्थाईकरण शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी/मधुप