some-people-are-showing-the-temptation-of-money-but-there-is-no-need-to-get-caught-in-it-partha-chatterjee
some-people-are-showing-the-temptation-of-money-but-there-is-no-need-to-get-caught-in-it-partha-chatterjee 
पश्चिम-बंगाल

कुछ लोग पैसे का प्रलोभन दिखा रहे हैं लेकिन इसके चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं : पार्थ चटर्जी

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 31 जनवरी (हि. स.) । तृणमूल कांग्रेस छोड कर भाजपा में शामिल होने वालो पर कटाक्ष करते हुए तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ये लोगों के दिलों में नही बल्कि, वे टीवी पर रहना चाहते हैं। पार्थ चटर्जी ने रविवार को दक्षिण 24 परगना जिले के सरसुना में यह बात कही। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने यहां के लोगों के लिए काम किया है। लेकिन वोट से पहले, कुछ लोग पैसे का प्रलोभन दिखा रहे हैं। इस प्रलोभन के आगे मत झुकना। पैसा देकर तृणमूल को नहीं खरीदा जा सकता है। इसी तरह से हम धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए काम करने की इच्छा होती तो वे लोगों श के लिए काम करते हैं। लेकिन कुछ लोग हैं जिन्हें जैसे-तैसे टीवी पर आना है। पार्थ ने कहा कि हमारे कुछ काम गलत हो गए हैं। हालांकि, यह उन सभी कार्यों में महत्वपूर्ण नहीं था जो किया गया है। हर समय कौन आया और कौन गया, यह सब हर समय टीवी पर ना देखकर पार्टी काम पर ध्यान दें। मतदाता सूची पर काम करें। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in