SFI undertakes foot march in Siliguri under the leadership of Ishi Ghosh
SFI undertakes foot march in Siliguri under the leadership of Ishi Ghosh 
पश्चिम-बंगाल

आईशी घोष के नेतृत्व में सिलीगुड़ी में एसएफआई ने निकाली पदयात्रा

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 29 दिसम्बर (हि. स.)। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की 50वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को सिलीगुड़ी बाघाजतिन पार्क से एक पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का नेतृत्व एसएफआई की अखिल भारतीय महिला नेता आईशी घोष ने की। पदयात्रा में एसएफआई के दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष सागर शर्मा, सचिव शंकर घोष के अलावे वामपंथी छात्र संगठन के सैकड़ों समर्थक शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए आईशी घोष ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में स्कूलों और कॉलेजों को कोरोना महामारी के मद्देनजर जल्द से जल्द खोला जाना चाहिए। अन्यथा वामपंथी छात्र संगठन आंदोलन की राह पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार छह महीनों के अंदर बिल पर बिल पास कर रही है। उसे 1970 का इमरजेंसी का जैसा माहौल लग रहा है। अमर्त्य सेन की देश के गणतांत्रिक अधिकारी हनन होने के बयान पर आईशी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को इस बयान पर ध्यान देना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in