resentment-among-local-people-on-resignation-of-newly-elected-mla
resentment-among-local-people-on-resignation-of-newly-elected-mla 
पश्चिम-बंगाल

नवनिर्वाचित विधायक के इस्तीफे पर स्थानीय लोगों में नाराजगी

Raftaar Desk - P2

नदिया, 13 मई (हि. स.)। विधानसभा चुनाव में नदिया जिले के शांतिपुर क्षेत्र से सांसद एवं हाल ही में विधायक चुने गए जगन्नाथ सरकार के इस्तीफा देने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने जगन्नाथ पर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जगन्नाथ के इस्तीफा देने पर शान्तिपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्द मैत्र ने कहा कि भाजपा ने स्थानीय मतदाताओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने यहां की जनता से झूठे आश्वासन देकर वोट लिया था। मैत्र ने सवाल किया कि सांसद जगन्नाथ ने जनता के साथ विश्वासघात क्यों किया? इसका जवाब उन्हें देना होगा। गुरुवार को शान्तिपुर के श्यामचांद मोड़ इलाके के व्यवसायी दिव्येंदु दास, फुलियार माठपाड़ा इलाके के निवासी सुशान्त घोष और नृसिंहपुर टोटो चालक जीवन माहातो ने कहा कि जगन्नाथ बाबू सांसद पद को छोड़ विधायक नहीं बनना चाहते हैं। हम लोग चाहते हैं कि इस बार उपचुनाव में भाजपा इस सीट से कोई दूसरा उम्मीदवार खड़ा न करे। इसी बीच गुरुवार को जगन्नाथ सरकार ने कहा कि भाजपा राज्य की सत्ता में नहीं आ सकी। इसलिए जनता हमें विधायक नहीं बल्कि सांसद बने रहना देखना चाहती है। इसलिए हमने पार्टी के निर्देशानुसार विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। वे नदिया जिले के रानाघाट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद के रूप में जनता की सेवा करते रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा