Recovery rate 97 percent, number of active patients reduced to six thousand
Recovery rate 97 percent, number of active patients reduced to six thousand 
पश्चिम-बंगाल

रिकवरी रेट 97 फिसदी, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर छह हजार पर पहुंची

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 18 जनवरी (हि. स.)। कोरोना महामारी के खिलाफ शनिवार को शुरू हुए टीकाकरण अभियान के साथ ही राज्य में रिकवरी रेट में बढ़त बरकरार है। सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 18875 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से महज 389 लोग पॉजिटिव हुए हैं। इसकी वजह से इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 565661 पर पहुंची है जबकि पिछले 24 घंटों में 569 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसके कारण स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 548705 हो गई है। एक दिन में 10 लोगों की मौत हुई है और मृतकों की कुल संख्या 10063 पहुंची है। 24 घंटों के दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या में 190 की कमी आई है जिसके कारण राज्यभर के अस्पतालों में इलाजरत मरीजों की संख्या गिरकर 6893 पर जा पहुंची है जो शुभ संकेत हैं। यहां रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़त हो रही है। यह 97 फीसदी पर जा पहुंची है। यानी राज्य में महज तीन फ़ीसदी कोरोना मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब तक कुल 76 लाख 66 हजार 238 लोगों के सैंपल जांच गए हैं जिनमें से 7.38 फ़ीसदी मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in