rashtriya-sevika-samiti-handed-over-steam-machine-to-safe-house
rashtriya-sevika-samiti-handed-over-steam-machine-to-safe-house 
पश्चिम-बंगाल

राष्ट्र सेविका समिति ने सेफ हाउस को सौंपी स्टीम मशीन

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 23 मई (हि. स.)। राष्ट्र सेविका समिति सिलीगुड़ी के तरफ से कोरोना रोगियों के लिए रविवार को सहायता का हाथ बढ़ाया गया हैं। समिति ने 15 स्टीम मशीन सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम में बने सेफ हाउस को सौंपी हैं। राष्ट्र सेविका समिति सिलीगुड़ी की प्रमुख संचालिका शांता पाल ने कहा कि कोरोना काल में स्टीम मशीन की आवयश्कता मरीजों को पड़ती हैं। इसी को देखते हुए 15 स्टीम मशीन सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम में बने सेफ हाउस को सौंपी गई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले में समय में कोरोना से जुड़ी कई जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा और आवश्यकता की सामग्रियां अलग-अलग स्तर पर सौंपी जाएगी। इधर सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम के सेफ हाउस के डॉक्टर एसपी दे ने राष्ट्र सेविका समिति की इस पहल को सरहानीय कदम बताया हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा