rapid-antigen-test-mandatory-for-counting-agents
rapid-antigen-test-mandatory-for-counting-agents 
पश्चिम-बंगाल

काउंटिंग एजेंटों के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट अनिवार्य

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 30 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए पोलिंग एजेंट और उम्मीदवारों के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव लेकर आना अनिवार्य किए जाने के बाद राज्य सरकार ने राज्य भर में रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की है। कोलकाता में एसएसकेएम अस्पताल की ओर से और जिलों में राजकीय अस्पतालों की ओर से पोलिंग एजेंट की कोविड-19 जांच की व्यवस्था कराई गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि सभी जगहों पर निर्देश दिए गए हैं कि जो लोग भी मतगणना केंद्र के अंदर जाएंगे उनकी जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं रहनी चाहिए। कोलकाता उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना नेताजी इनडोर स्टेडियम में की जाएगी। चुनाव आयोग सूत्र ने बताया कि महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट अनिवार्य है। इसके अलावा जो लोग वैक्सीन का दोनों डोज लगा चुके हैं वे केवल उसका सर्टिफिकेट दिखा देंगे तो प्रवेश की अनुमति होगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश