power-minister-gave-instructions-for-uninterrupted-supply-of-electricity
power-minister-gave-instructions-for-uninterrupted-supply-of-electricity 
पश्चिम-बंगाल

विद्युत मंत्री ने बिजली की निर्बाध आपूर्ति के दिए निर्देश

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 13 मई (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के बाद तीसरी बार तृणमूल सरकार बनने पर नवनियुक्त विद्युत मंत्री अरूप विश्वास ने निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए नई व्यवस्था बनाने में लगे हैं। गुरुवार को विद्युत मंत्री विश्वास ने स्थानीय विद्युत भवन में पश्चिमबंग राज्य विद्युत वितरण संस्था एवं पश्चिमबंग राज्य विद्युत संवहन संस्था के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि श्रमिक- कर्मचारियों को तैनात कर जनता को अच्छी सेवा देने की कोशिश की जायेगी है। कोरोना से बचने के लिए सभी को दास्तानें और मास्क दिया गया है। इसके अलावा सभी के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की जा रही है। सभी श्रमिक- कर्मचारियों को विकट परिस्थिति में एवं प्राकृतिक आपदा के समय बिजली आपूर्ति बरकरार रखने की कोशिश करने को कहा गया है। बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार के विद्युत विभाग के अधिकारियों के अलावा मुख्य सचिव सुरेश कुमार, पश्चिमबंग राज्य विद्युत वितरण विभाग संस्था के अध्यक्ष एवं मैनेजिंग डायरेक्टर शान्तनु बोस सहित कई अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा