Political interest was ensured by keeping Saurabh in front, hence heart attack: Ashok
Political interest was ensured by keeping Saurabh in front, hence heart attack: Ashok 
पश्चिम-बंगाल

सौरभ को सामने रखकर साधा गया था राजनीतिक हित इसीलिए हार्ट अटैक : अशोक

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 03 जनवरी (हि.स.)। हार्ट अटैक की वजह से दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती सौरव गांगुली को लेकर राजनीतिक छींटाकशी नहीं थम रही। सिलीगुड़ी के मेयर और माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने कहा है कि गांगुली को सामने रखकर कुछ पार्टियों ने राजनीतिक हित साधने की कोशिश की थी जिसकी वजह से तनाव के कारण उनका हार्ट अटैक हुआ है। दरअसल कुछ दिनों पहले गांगुली ने राजभवन कोलकाता में जाकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी और उसके अगले दिन दिल्ली में अरुण जेटली की प्रतिमा अनावरण समारोह में पहुंचे थे जहां उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री अमित शाह से हुई थी। इसके बाद बंगाल में यह चर्चा तेज हो गई थी कि गांगुली की नजदीकियां भाजपा से बढ़ रही हैं और बहुत हद तक संभव है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करे। इसके दो दिन बाद ही ममता बनर्जी की सरकार ने न्यू टाउन इलाके में दी गई सौरव गांगुली की जमीन को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसे लेकर भी विवाद गहराया था। अब शनिवार को सौरव गांगुली को हल्का हार्ट अटैक आया है जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हैं। पूरा देश उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहा है। इसी बीच अशोक भट्टाचार्य ने दावा किया है कि गांगुली को लेकर जिस तरह की राजनीतिक स्वार्थपूर्ति की कोशिश हुई इसी की वजह से उन्हें हार्ट अटैक हुआ है। भट्टाचार्य रविवार को गांगुली से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। उनसे मुलाकात के बाद अशोक ने कहा, "सौरव अच्छे हैं और खुशमिजाज हैं। सुबह का नाश्ता किया है। डॉक्टर लगातार उन पर नजर रखे हुए हैं।" इसके बाद भट्टाचार्य ने कहा कि लगभग तीन-चार दिन पहले ही उन्होंने सौरव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। वह उस समय स्वस्थ ही थे लेकिन जिस तरह से उन पर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है उससे उन्हें तनाव हो रहा है। सौरव खेल जगत के आदमी रहे हैं और उन्हें खेल जगत में ही रहना चाहिए। जिस तरह से उनको लेकर राजनीतिक आकांक्षाएं पाले जा रहे हैं उसे उन पर अनावश्यक दबाव बढ़ा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in