police-supervisor-vivek-dubey-reached-nandigram
police-supervisor-vivek-dubey-reached-nandigram 
पश्चिम-बंगाल

नंदीग्राम पहुंचे पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 12 मार्च (हि.स.)। पूर्व मेदिनीपुर की जिस नंदीग्राम विधानसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी चोटिल हुई थीं वहां जांच पड़ताल और चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे पहुंच चुके हैं। शुक्रवार सुबह के समय वह नंदीग्राम पहुंचे। यहां वह सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं जहां पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर के साथ-साथ झाड़ग्राम जिले के अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। उनकी पहली बैठक पूर्व मेदिनीपुर के एसपी और डीएम के साथ होगी जिसमें वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई घटना को लेकर बातचीत करेंगे। उसके बाद उनकी बैठक पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम के पुलिस अधीक्षकों तथा जिला अधिकारियों के साथ होनी है। यहां चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के साथ साथ पुलिस को विशेष निर्देश दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोटिल हो गई थीं। उन्होंने दावा किया था कि नंदीग्राम के लोगों ने उन पर हमला किया था। हालांकि बाद में उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उन्हें चोट लग गई थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप