police-supervisor-vivek-dubey-is-coming-to-bengal-on-sunday
police-supervisor-vivek-dubey-is-coming-to-bengal-on-sunday 
पश्चिम-बंगाल

रविवार को बंगाल आ रहे हैं पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 27 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही आयोग ने यहां शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव आयोग की ओर से पुलिस पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किए गए आईपीएस विवेक दुबे रविवार को ही कोलकाता पहुंच जाएंगे। चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार विवेक दुबे जल्द से जल्द अपनी जिम्मेदारी संभाल लेना चाहते हैं ताकि पश्चिम बंगाल में शांति पूर्वक और निष्पक्ष तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जा सके। चुनाव आयोग ने पहले ही चेतावनी दी है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी अगर लापरवाही अथवा पक्षपात करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ बिना किसी कारण बताओ नोटिस के सस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी। पश्चिम बंगाल में संभावित हिंसा और लापरवाही के मद्देनजर ही चुनाव आयोग ने आठ चरणों में मतदान कराने की घोषणा की है और पहले से ही 125 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी है। केंद्रीय बलों की तैनाती कहां-कहां होगी और पुलिस की भूमिका किस तरह की होगी, यह पूरा निर्णय विवेक दुबे लेंगे। इसके पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी वह पश्चिम बंगाल के पुलिस पर्यवेक्षक थे। हालांकि तब सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने उन पर भाजपा को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप