police-came-on-the-streets-of-kolkata-to-follow-the-lockdown
police-came-on-the-streets-of-kolkata-to-follow-the-lockdown 
पश्चिम-बंगाल

लाकडाउन का पालन कराने कोलकाता की सडकों पर उतरी पुलिस

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 01 जून (हि.स.)। कोरोना को रोकने के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लॉकडाउन नियमों में कुछ छूट की घोषणा कर चुकी हैं। लॉकडाउन नियमों में हुए बदलाव को लेकर कोलकाता पुलिस मंगलवार को बाजारों को ठीक समय पर बंद करने के लिए बाजार में अभियान चला कर लोगों से समय पर दुकान बंद करने का अनुरोध करती दिखी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने सब्जी मंडी और अन्य दुकानों को सुबह सात बजे से 10 बजे तक खुला रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, एक निश्चित अवधि के बाद बाजार खुला होने के कारण कोलकाता पुलिस ने पोर्ट इलाके में माइकिंग के जरिये बाजार को बंद कराया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि अब दोपहर 12 से 3 बजे तक खुदरा दुकानें खुली रहेंगी । उन्होंने कहा कि व्वयसायियों ने आवेदन किया था कि खुदरा दुकानें भी खोली जाएं जिसे स्वीकार कर लिया गया है । हालांकि कोविड नियमों का पूरा ध्यान रखना अविनार्य है । हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/मधुप