p-bengal-jp-nadda-and-smriti-irani39s-election-meeting-today-mamta-will-also-conduct-a-counter-rally
p-bengal-jp-nadda-and-smriti-irani39s-election-meeting-today-mamta-will-also-conduct-a-counter-rally 
पश्चिम-बंगाल

प. बंगालः जेपी नड्डा और स्मृति ईरानी की चुनावी सभा आज, ममता भी करेंगी जवाबी रैली

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 31 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर थम गया है। एक अप्रैल को वोटिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। हालांकि तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज बंगाल में हैं। दोनों नेता अलग-अलग जगहों पर जनसभा करने वाले हैं। स्मृति ईरानी की चार जनसभाएं होनी हैं। उनकी पहली जनसभा हावड़ा के हिंदी भाषी क्षेत्र में प्रस्तावित है। उसके अलावा दक्षिण 24 परगना और हुगली में भी वे सभा को संबोधित करेंगी। इसी तरह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हुगली में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे बेलूर मठ का दर्शन करेंगे और हावड़ा के शिवपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक बैठक करने वाले हैं। इधर, ममता बनर्जी भी तीसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में जनसभा करेंगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश