owaisi-did-not-get-permission-for-assembly-in-bengal-aimim-adamant-on-holding
owaisi-did-not-get-permission-for-assembly-in-bengal-aimim-adamant-on-holding 
पश्चिम-बंगाल

ओवैसी को नहीं मिली बंगाल में सभा की अनुमति, एआईएमआईएम सभा करने पर अड़ी

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 24 फरवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को जिला प्रशासन ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र मटियाब्रुज इलाके में जनसभा करने की अनुमति नहीं दी है। अनुमति न मिलने के बाद भी एआईएमआईएम सभा करने पर अड़ी है। बताया गया है कि ओवैशी गुरुवार यानी 25 फरवरी को बंगाल के दौरे पर आने वाले हैं। यहां मटियाबुर्ज इलाके में उनकी जनसभा प्रस्तावित है। एआईएमआईएम ने उनकी सभा के लिए प्रशासन से अनुमति के लिए आवेदन किया था। लेकिन सूत्रों से पता चला है कि जनसभा की अनुमति नहीं दी गई है। एआइएमआइएम के राज्य सचिव जमीरुल हसन ने कहा कि इस चुनावी सीजन में हमारी पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की राज्य में यह पहली रैली है। वह राज्य में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। एआइएमआइएम ने ममता सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए चुनौती दी है कि रैली होकर रहेगी। कोलकाता की मटियाबुर्ज सीट अल्पसंख्यक बहुल है और डायमंड हार्बर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है, जो कि बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है। उन्होंने बताया कि लगभग 10 दिन पहले प्रशासन से जनसभा की अनुमति मांगी गई थी। सचिव ने कहा कि राज्य में तृणमूल, भाजपा और माकपा रैली कर रही है, तो फिर उनकी पार्टी क्यों नहीं रैली करेगी। रैली करना उनका हक है और पुलिस अनुमति दे या न दे, एआईएमआईएम की सभा होगी। उनके कार्यकर्ता अपने घरों से निकल गए हैं और कल की रैली ऐतिहासिक होगी। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटें जीतने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश