navan-abhiyan-howrah-city-police-had-made-strict-arrangements
navan-abhiyan-howrah-city-police-had-made-strict-arrangements 
पश्चिम-बंगाल

नवान्न अभियान : हावड़ा सिटी पुलिस ने की थी कड़ी व्यवस्था 

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 11 फरवरी (हि. स.)। गुरुवार को वाम संगठनों के द्वारा बुलाए गए नवान्न अभियान के मद्देनदर हावड़ा सिटी पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गयी। नवान्न प्रवेश करने के सभी रास्तों पर पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया गया। इसके अलावा अन्य जगहों पर बैरिकेडिंग किए गये। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी स्वयं डीसीपी रैंक के अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति में किया। हावड़ा के रेल म्यूजियम, हावड़ा ब्रिज, बासतल्ला घाट, फॉरशोर रोड, मल्लिक फाटक, बैटोर मोड़, लक्ष्मीनारायण तल्ला आदि जगहों पर बैरिकेड लगाई गयी। साथ ही हावड़ा स्टेशन के नजदीक रेल म्यूजियम के पास वाटर कैनन की भी व्यवस्था की गई, ताकि प्रदर्शनकारियों द्वारा अगर किसी तरह का कोई उपद्रव होता हैं तो तत्काल इसका उपयोग कर उनके ऊपर कंट्रोल किया जा सके। साथ ही रेल म्यूजियम के नजदीक काफी मात्रा में पड़े ईंट-पत्थर के टुकड़ों को पुलिस प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीन के द्वारा उठवाकर दूसरी जगह रखवाए गए ताकि प्रदर्शनकारी प्रदर्शन के दौरान इनका प्रयोग ना कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in