nationwide-bank-strike-shows-impact-in-siliguri
nationwide-bank-strike-shows-impact-in-siliguri 
पश्चिम-बंगाल

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का सिलीगुड़ी में दिखा असर

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 15 मार्च (हि. स.)। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर दो और सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई है। सिलीगुड़ी में भी बैंकों में हड़ताल का असर दिखा। सोमवार को बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में बैंककर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का सिलीगुड़ी में असर दिखा। सुबह से ही हड़ताल में शामिल विभिन्न बैंक यूनियनों की ओर से विभिन्न जगहों पर बैंक के सामने निजीकरण का विरोध किया। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्य कौशिक कौशल ने बताया कि हड़ताल से बैंक के ग्राहकों को परेशानी तो होगी, यदि बैंकों के निजीकरण का विरोध नहीं किया, तो यह कहीं ना कहीं ग्राहकों के लिए नुकसानदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि निजीकरण किसी भी तरह से राष्ट्रहित में नहीं है, यह जनविरोधी है। निजीकरण से गरीबों को काफी समस्या उत्पन्न होगी। जिस वजह से इसका विरोध किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी