mp-mimi-chakraborty-said-i-am-completely-healthy-no-need-to-worry
mp-mimi-chakraborty-said-i-am-completely-healthy-no-need-to-worry 
पश्चिम-बंगाल

सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा : मैं पूरी तरह से स्वस्थ्य, चिंता करने की जरूरत नहीं

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 30 जून (हि.स.)। कोलकाता में फर्जी आईएएस अधिकारी देवांजन देव की ओर से आयोजित फर्जी टीकाकरण शिविर में इंजेक्शन लगवाने वाली तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपनी सेहत को लेकर शुभचिंतकों को अच्छी खबर दी है। एक बयान जारी कर उन्होंने कहा है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत बिगड़ी हुई जरूर थी लेकिन अब चिंता वाली कोई बात नहीं है। साथ ही उन्होंने इस मुश्किल समय में उनकी परवाह करने के लिए लोगों को धन्यवाद भी दिया है। कुछ दिन पहले एक फर्जी आईएएस द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में कई लोगों को फर्जी वैक्सीन लगाए गए थे, जिसमें मिमी भी शामिल थीं। इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी और उनका इलाज चल रहा था। सांसद मिमी चक्रवर्ती ने ट्विटर पर अपना बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि यदि आप मुझसे पूछेंगे कि बुरे दिन कैसे होते हैं तो मैं कहूंगी कि मैंने हाल ही में ऐसे दिन झेले हैं। यह मानसिक और शारीरिक रूप से दर्दनाक था। मेरे प्रति दयालु होने और मेरी परवाह करने के लिए धन्यवाद। मुझे अपनी प्रार्थनाओं, दुआओं में याद रखने के लिए धन्यवाद। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भी धन्यवाद। हर चीज के लिए धन्यवाद। आपने मुझे एक बार फिर से मजबूत बनाया है। उन्होंने कहा कि आज मैं फिर से अपने पैरों पर खड़ी हूं। जहां मेरा सिर ऊंचा है और मेरी आकांक्षाएं और ऊंची हैं। आप सभी को प्यार। मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है और मैं ठीक हो रही हूं। गालब्लेडर भी कुछ समय में ठीक हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा