mother-kitchen-project-started-in-howrah
mother-kitchen-project-started-in-howrah 
पश्चिम-बंगाल

हावड़ा में भी शुरू हुई मां रसोई परियोजना

Raftaar Desk - P2

हावड़ा, 15 फरवरी (हि. स.)। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गरीबों को लुभाने के लिए "मां की रसोई" (मांयेर रन्नाघर) योजना शुरू कीं। इसमें पांच रुपये में भरपेट चावल-अंडा भोजन में मिलेगा। सोमवार को, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से परियोजना का उद्घाटन किया। इसी क्रम में हावड़ा जिले की उलूबेड़िया नगरपालिका में भी मां रसोई परियोजना का शुभारंभ किया गया है। उलूबेड़िया नगरपालिका के प्रशासक अभय दास ने कहा कि योजना के तहत पांच रुपये में लोगों को चावल, दाल, करी और अंडे प्रदान किया जाएगी। इसके लिए, उलूबेड़िया नगरपालिका से सुबह 11 बजे कूपन लेने होंगे। इसके बाद दोपहर एक से दो बजे तक भोजन दिया जाएगा। सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं उलूबेड़िया नगर पालिका की कैंटीन में खाना बनाने के साथ-साथ खाना परोसेंगी। यह अवसर सप्ताह के सातो दिन उपलब्ध होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in