mirik-lake-and-garden-closed-for-tourists
mirik-lake-and-garden-closed-for-tourists 
पश्चिम-बंगाल

मिरिक लेक व गार्डन पर्यटकों के लिए बंद

Raftaar Desk - P2

दार्जिलिंग, 27 अप्रैल (हि. स.)। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के असर को देखते हुए मिरिक नगरपालिका ने मिरिक लेक व गार्डन को मंगलवार से बंद कर दिया हैं। मिरिक नगरपालिका चेयरमैन एलबी राय ने यह जानकारी दी हैं। एलबी राय ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर को मिरिक में फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाये गए हैं। उन्होंने कहा कि कई सारे पर्यटक मिरिक लेक में आते हैं। साथ ही वे लोग होटलों में भी ठहरते हैं। यदि कोई पर्यटक कोरोना से संक्रमित है, तो वे संक्रमण को बढ़ा सकते हैं। इसीलिए प्रशासनिक अधिकारी और मिरिक नगरपालिका ने बैठक के बाद मिरिक लेक व गार्डन को बंद करने का फैसला लिया। वहीं, उन्होंने कहा कि मिरिक नगरपालिका गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेटर (जीटीए) के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को चिट्ठी लिख मिरिक के सभी लॉज और होटलों को बंद करने की मांग की करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा