minimum-temperature-in-bengal-crosses-21-degrees
minimum-temperature-in-bengal-crosses-21-degrees 
पश्चिम-बंगाल

बंगाल में न्यूनतम तापमान पहुंचा 21 डिग्री के पार

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 20 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में ठंड लगभग विदा हो चुकी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। इस मौसम का यह अधिकतम न्यूनतम तापमान है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 30.2 डिग्री सेल्सियस है। इसकी वजह से कोलकाता के साथ-साथ राज्य के अन्य हिस्सों में भी ठंड लगभग नदारद हो गई है। वातावरण में अधिकतम आद्रता 88 फ़ीसदी और न्यूनतम 33 फ़ीसदी है। अगले 24 से 48 घंटे के दौरान पूरे राज्य में कहीं भी बारिश के आसार नहीं है। कोहरा भी कम हो गया है। हालांकि उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में अभी भी तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे होने की वजह से थोड़ी बहुत ठंड लग रही है लेकिन अगले सप्ताह तक यह भी कम हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश