Mamta's health partner scheme is just a joke before assembly elections: Lockett Chatterjee
Mamta's health partner scheme is just a joke before assembly elections: Lockett Chatterjee 
पश्चिम-बंगाल

विधानसभा चुनाव से पहले महज छलावा है ममता की स्वास्थ्य साथी स्कीम : लॉकेट चटर्जी

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 11 जनवरी (हि. स.)। लॉकेट चटर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित स्वास्थ्य साथी योजना विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी झुनझुना करार दिया है। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई की महासचिव और सांसद लॉकेट चटर्जी ने सोमवार को हेस्टिंग्स स्थित भाजपा के चुनावी दफ्तर में मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ साथी योजना महज एक छलावा है। सच्चाई यह है कि स्वास्थ्य साथी कार्ड लेकर रोगी अस्पताल का चक्कर लगाते लगाते रास्ते में ही मर रहे हैं। ऐसी खबरें भी अखबारों में छपी हैं। यही इस बात का प्रमाण है कि ममता ने केवल लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए इस योजना की घोषणा की है। लॉकेट ने कहा कि मुख्य सचिव अलापन बनर्जी ने हाल ही में अस्पतालों को एक निर्देश भेजा था जिसमें कहा है कि केवल दो-तीन महीने तक कैसे भी इस योजना को चलाएं। जाहिर सी बात है कि यह चुनाव तक लोगों को बरगलाने के लिए शुरू किया गया है। चुनाव के बाद सब बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों के इलाज के लिए एकमात्र विकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को बंगाल में लागू करना है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in