Mamta will do a road show where Amit Shah did a road show
Mamta will do a road show where Amit Shah did a road show 
पश्चिम-बंगाल

जहां किया था अमित शाह ने रोड शो वहां पदयात्रा करेंगी ममता

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 29 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज यानी मंगलवार को शाम के समय बीरभूम जिले के बोलपुर में रोड शो करने वाली हैं। गत 20 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी यहां रोड शो किया था जिसमें लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। भीड़ को देखते हुए अमित शाह ने कहा था कि इतनी भारी रैली उन्होंने इसके पहले कभी नहीं देखी। यह इस बात का संकेत है कि लोग बंगाल में परिवर्तन चाहते हैं। उसी के जवाब में आज सीएम का रोड शो है। तृणमूल सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री के रोड शो का थीम सॉन्ग गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का संगीत होगा। तैयारियों का जायजा लेने के लिए ममता सरकार में राज्य मंत्री इंद्रनिल सेन पहले ही बोलपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने रवींद्र संगीत परफॉर्म करने वाले कलाकारों के साथ बैठक कर रिहर्सल का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के विचारों को उनके संगीत के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहती है। यह बंगाल आपसी प्रेम और भाईचारे का बंगाल है। उल्लेखनीय है कि 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल राजनीति का अखाड़ा बन चुका है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने यहां डेरा डाल रखा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हर महीने बंगाल आने का आश्वासन दे चुके हैं। इस बीच ममता बनर्जी की पार्टी में टूट मची हुई है और उनके कई पुराने सहयोगी साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम चुके हैं। बंगाल में परिवर्तन की बयार के बीच ममता अपनी सत्ता बचाए रखने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती तो दूसरी ओर भाजपा राज्य की सत्ता पर आरूढ़ होने के लिए कमर कस कर मैदान में कूद चुकी है। तृणमूल ने दावा किया है कि ममता बनर्जी के रोड शो में अमित शाह की तुलना में अधिक लोग आएंगे। अब इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in