mamta-removed-rajiv-from-the-cabinet-claiming-error-in-resignation-process
mamta-removed-rajiv-from-the-cabinet-claiming-error-in-resignation-process 
पश्चिम-बंगाल

इस्तीफा प्रक्रिया में त्रुटि का दावा कर ममता ने राजीव को मंत्रिमंडल से हटाया

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 22 जनवरी (हि. स.)। राज्य के वन मंत्री राजीव बनर्जी ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है। लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके इस्तीफे में त्रुटि होने का दावा किया है और उन्हें मंत्रिमंडल से निष्कासित किया गया है। राज्य सचिवालय सूत्रों ने शुक्रवार शाम इसकी पुष्टि की है। हालांकि, राजीव बनर्जी ने दावा किया कि वह कालीघाट में सीएम के कार्यालय गए और मुख्यमंत्री कार्यालय में ममता बनर्जी को अपना त्याग पत्र सौंप दिया। सूत्रों के मुताबिक, अगर कोई मंत्री इस्तीफा देता है, तो उसका इस्तीफा पत्र पहले मुख्यमंत्री को भेजना होगा। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ राजीव बनर्जी ने सबसे पहले राज्यपाल को अपना त्याग पत्र सौंपा इसीलिए मुख्यमंत्री ने राजीव को हटाने का फैसला किया है। सचिवालय सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री से मिलने से पहले राजीव ने राज्यपाल से मुलाकात की है जिसकी वजह से उनका इस्तीफा त्रूटिपूर्ण हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in