mamta-government-reaches-bench-against-high-court-single-bench-verdict-on-teacher-appointment
mamta-government-reaches-bench-against-high-court-single-bench-verdict-on-teacher-appointment 
पश्चिम-बंगाल

शिक्षक नियुक्ति पर हाई कोर्ट एकल पीठ के फैसले के खिलाफ खंडपीठ पहुंची ममता सरकार

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 03 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति पर हाई कोर्ट की एकल पीठ के स्थगनादेश के खिलाफ ममता बनर्जी की सरकार ने खंडपीठ में याचिका लगाई है। बुधवार को राज्य सरकार के महाधिवक्ता किशोर दत्त ने यह याचिका लगाई है। इसके अलावा जिन लोगों को नौकरी मिली है, वे भी हाई कोर्ट में याचिका लेकर पहुंचे हैं। दोनों ही मामलों की सुनवाई अगले सप्ताह हो सकती है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने16500 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन 2014 में ली गई प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका लगा दी थी। जिस पर हाई कोर्ट ने नई शिक्षक नियुक्ति पर रोक लगा दी है। इसी के खिलाफ ममता सरकार ने हाईकोर्ट की खंडपीठ ने मामला दाखिल किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा