mamta-fears-another-cyclone-in-bengal-alerted-people
mamta-fears-another-cyclone-in-bengal-alerted-people 
पश्चिम-बंगाल

ममता ने बंगाल में एक और चक्रवात की आशंका जताई, लोगों को किया सतर्क

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 23 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राज्य में एक और चक्रवात की आशंका जताई है। राज्य में 26 जून और 11 जुलाई को एक बार फिर चक्रवात या बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। बुधवार को राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब बनर्जी ने लोगों को सावधान रहने को कहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा आगामी 26 जून यानी शनिवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और बाद में बाढ़ की आशंका है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जहां अधिक बारिश हो रही है, वहां के जिलाधिकारियों को सतर्क किया गया है। हुगली के आरामबाग, खानाकुल, हावड़ा के आमता, बागनान, बर्दवान, बीरभूम, बांकुड़ा जिले में नुकसान की आशंका है। राज्य सरकार इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए हरसंभव तैयारी में जुटी है। उन्होंने कहा कि राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग लोगों की मदद के लिए तैयार है। बांध से पानी छोड़ने को लेकर भी सोच-समझ कर निर्णय लेने को कहा गया है। पिछले 20 दिन में सालभर के बराबर हुई बारिश इस मौके पर ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार मौसम ने जबरदस्त करवट ली है। पूरे साल के दौरान बंगाल में जितनी बारिश होनी चाहिए उतनी केवल 19 दिन में हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 26 जून के बाद 11 जुलाई को एक और चक्रवात या बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। वह इससे भी अधिक भयंकर हो सकती है। उल्लेखनीय है कि राज्य में लगातार बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में जलजमाव है। इसके पहले यास चक्रवात ने राज्य के छह जिलों में तांडव मचाया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश