Mamta Banerjee's government is dedicated to the poor: Firhad Hakim
Mamta Banerjee's government is dedicated to the poor: Firhad Hakim 
पश्चिम-बंगाल

गरीबों के लिए समर्पित है ममता बनर्जी की सरकार : फिरहाद हकीम

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 11 जनवरी (हि. स.)। ममता बनर्जी के कैबिनेट में शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के प्रशासक फिरहाद हकीम ने सोमवार को कहा है कि बनर्जी की सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। जेम्स लोंग सरणी में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबों का वोट लेकर अमीरों के लिए काम करना शुरू कर दिया जबकि ममता बनर्जी की सरकार हमेशा गरीबों की थी और रहेगी। हकीम ने दावा किया कि ममता बनर्जी की सरकार ने गरीब कल्याण के लिए जितनी भी योजनाएं शुरू की है उसका व्यापक लाभ मिला है। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा के लिए ममता बनर्जी की सरकार ने कन्याश्री परियोजना की शुरुआत की जिसकी वजह से गरीब परिवारों की बच्चियां पठन-पाठन कर पा रही हैं। इसके अलावा उनकी शादी के लिए योजनाएं हैं। युवाओं को रोजगार देने की भी योजनाएं लगातार राज्य के गरीब तबके को लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से लेकर रोजगार तक और शादी से लेकर अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिए यहां के महिलाओं बच्चियों और गरीब तबके के लोगों को किसी के पास हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सीएम ने कई सारी योजनाएं चलाकर रखी है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in