mamta-banerjee-started-special-puja-before-announcement-of-election
mamta-banerjee-started-special-puja-before-announcement-of-election 
पश्चिम-बंगाल

चुनाव की घोषणा से पहले ममता बनर्जी ने शुरू की विशेष पूजा

Raftaar Desk - P2

भतीजे अभिषेक ने किया संकल्प कोलकाता, 26 फरवरी (हि. स.)। अमूमन मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोपों में घिरी रहने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता के कालीघाट इलाके में मौजूद अपने आवास पर विशेष पूजा की शुरुआत चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले की है। शुक्रवार को सीएम आवास पर भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा शुरू हुई है जिसका संकल्प उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने किया है। पुरोहितों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रों के साथ यह विशेष पूजा शुरु हुई जहां यजमान के तौर पर अभिषेक बनर्जी ने संकल्प किया। समय-समय पर इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी शामिल होने की सूचना है। सीएम के परिवार के बाकी सदस्यों ने भी इसमें शिरकत की है। भाजपा ने कसा तंज इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है। पार्टी नेताओं ने इसे लेकर ट्वीट करना शुरू किया है और कहा है कि मौत के समय मुंह में राम राम निकलने से कोई लाभ नहीं होता। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा