mamta-banerjee-sat-on-dharna-once-again-against-cbi
mamta-banerjee-sat-on-dharna-once-again-against-cbi 
पश्चिम-बंगाल

सीबीआई के खिलाफ एक बार फिर धरने पर बैठीं ममता बनर्जी

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 17 मई (हि.स.)। नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई के द्वारा बंगाल सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता शोभन चटर्जी की गिरफ्तारी के विरोध में सीबीआई कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर धरने पर बैठ गई हैं। इससे राज्य की सियासत फिर गरमा गई है। दरअसल, सीबीआई के अधिकारियो की एक टीम सोमवार को सुब्रत मुखर्जी, फिरहाद हाकिम, मदन मित्रा और शोभन चटर्जी को हिरासत में लेकर कोलकाता स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय ले गई थी। जानकारी मिली है कि सीबीआई के अधिकारी नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में इन चारों नेताओं से पूछताछ कर रही है। इसकी जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची और सीबीआई के लिए खिलाफ धरना पर बैठ गई। इससे पहले भी सारदा कांड की जांच में असहयोग का आरोप लगाने पर 03 फरवरी, 2019 को कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर सीबीआई के अधिकारियों के पहुंचने की खबर पर ममता ने वहां पहुंचकर धरना दिया था। कोलकाता पुलिस ने तब सीबीआई के अधिकारियों को हिरासत में लिया था। तब भी जमकर राजनीति हुई थी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल जगदीप धनखड़ से अनुमति लेने के बाद सीबीआई सोमवार को नारदकांड में चारों आरोपित नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी। निलंबित आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा के खिलाफ भी आज चार्जशीट दाखिल की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी