mamata-banerjee39s-demand-for-three-phase-polling-in-one-phase-is-unconstitutional-kailash-vijayvargiya
mamata-banerjee39s-demand-for-three-phase-polling-in-one-phase-is-unconstitutional-kailash-vijayvargiya 
पश्चिम-बंगाल

तीन चरणों के मतदान एक चरण में कराने की ममता बनर्जी की मांग असंवैधानिक : कैलाश विजयवर्गीय

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 20 अप्रैल (हि.स.)। राज्य में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाकी तीन चरण के चुनाव को एक साथ कराने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग को भाजपा के महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने असंवैधानिक बताया। मंगलवार को कैलाश विजयवर्गीय कहा कि ममता को (चुनाव संबंधी) तकनीकी ज्ञान की कमी है। चुनाव आयोग जब एक बार चुनाव कार्यक्रम घोषित कर देता है, तो तमाम चुनावी प्रक्रिया की अवधि पहले से तय होती है और उम्मीदवारों को प्रचार का समय निर्धारित होता है। उन्होंने कहा कि आप किसी उम्मीदवार के प्रचार के समय को आखिर कैसे कम कर सकते हैं? चुनाव आयोग इस प्रकार का कोई फैसला कर भी नहीं सकता क्योंकि यह असंवैधानिक होगा। उन्होंने कहा कि ममता द्वारा (चुनाव कार्यक्रम में कटौती को लेकर) इस तरह की असंवैधानिक मांग के जरिये जनता की सहानुभूति प्राप्त करना ठीक नहीं है। विजयवर्गीय ने दावा किया पश्चिम बंगाल में भाजपा मजबूत स्थिति में है और 22 अप्रैल को छठे चरण के मतदान के बाद ही पार्टी को ‘आराम से’ बहुमत मिल जाएगा। सातवें और आठवें चरण के मतदान के बाद राज्य में भाजपा की सीटों का आंकड़ा 200 तक पहुंच जाएगा। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उन्होंने आखिरी तीन चरणों का मतदान एक दिन में कराने की मांग की थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/