mahesh39s-rath-yatra-postponed-in-shrirampur
mahesh39s-rath-yatra-postponed-in-shrirampur 
पश्चिम-बंगाल

श्रीरामपुर में महेश की रथयात्रा इस साल भी स्थगित

Raftaar Desk - P2

श्रीरामपुर (हुगली), 15 जून (हि. स.)। महेश की रथयात्रा पर भी कोरोना का प्रभाव पड़ा है, पिछले साल की तरह इस साल भी महेश की रथयात्रा स्थगित कर दी गई है। कोरोना की परिस्थिति के कारण पिछले साल की तरह इस साल भी श्रीरामपुर में महेश की रथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। महेश जगन्नाथ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। इस बार महेश की रथ यात्रा 625वें साल में है। महेश जगन्नाथ मंदिर के सेवक पियाल अधिकारी ने कहा इस रथ यात्रा को देखने के लिए बहुत से लोगों की भीड़ इकट्ठा होती हैं। ऐसे में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना मुश्किल है इसलिए रथयात्रा को रोकने का निर्णय लिया गया है। आगामी 24 जून को जगन्नाथ की स्नान यात्रा उत्सव है। अब तक यह स्नान यात्रा स्नान पीड़ी में होता था। लेकिन इस बार जगन्नाथ मंदिर में होगा। 12 जुलाई रथ यात्रा महोत्सव है। उस दिन जगन्नाथ मंदिर के बगल में एक अस्थायी मौसी का घर बनाया जाएगा। वही जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा होंगे। पियाल अधिकारी ने यह भी कहा कि पूजा के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। महेश का यह रथ की ऊंचाई 50 फीट है। 12 पहिए हैं। मार्टिन एंड बर्न कंपनी द्वारा बनाए गए इस लोहे के ढांचे का रथ 136 साल पुराना है। उससे पहले एक लकड़ी का रथ था। पिछले साल भी कोरोना की स्थिति के कारण रथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी।हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा