long-lines-in-state-hospitals-of-kolkata-for-vaccination
long-lines-in-state-hospitals-of-kolkata-for-vaccination 
पश्चिम-बंगाल

टीकाकरण के लिए कोलकाता के राजकीय अस्पतालों में लंबी लाइनें

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 11 मई (हि.स.)। देश के कई प्रदेशों मे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत हुए10 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी पश्चिम बंगाल में इसकी आधिकारिक शुरुआत नहीं हो सकी है। साथ 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को दूसरी डोज भी समय पर नहीं मिल पा रही। राज्य में बदहाली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजधानी कोलकाता के राजकीय अस्पतालों में मंगलवार को भी टीकाकरण के लिए लोगों की लंबी कतार लगी। यहां मौजूद लोगों ने बताया है कि कई लोग रात 12:00 बजे से ही लाइन में लग गए थे लेकिन दिनभर रहने के बावजूद उन्हें टीका नहीं लग सका। एसएसकेएम अस्पताल के सूत्रों ने बताया है कि नियमित तौर पर कम से कम 200 लोगों के टीकाकरण की कोशिश हो रही है। 80 लोगों को कोवैक्सीन दी जा रही है जबकि 100 से 120 लोगों को कोवीशिल्ड का टीका लगाया जा रहा है। लेकिन टीका के लिए लाइन में कई सौ लोग लग रहे हैं। सोमवार को 7 लाख 45 हजार कोवीशिल्ड बंगाल लाई गई है। इनमें से करीब 3.5 राज्य सरकार ने अपने पैसे से खरीदा है, जबकि बाकी केंद्र सरकार ने भेजा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश