lockett-chatterjee-campaigned-by-boarding-a-local-train
lockett-chatterjee-campaigned-by-boarding-a-local-train 
पश्चिम-बंगाल

लोकल ट्रेन में चढ़कर लॉकेट चटर्जी ने किया चुनाव प्रचार

Raftaar Desk - P2

चुचुड़ा (हुगली), 07 अप्रैल (हि. स.)। भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी ने बैंडल से चुचुड़ा तक ट्रेन में चुनाव प्रचार किया। लॉकेट चटर्जी बुधवार को बंडल स्टेशन पहुंची और आम लोगों के साथ लाइन में खड़ी होकर ट्रेन का टिकट सुबह 9:5 बजे का बैंडल-हावड़ा का टिकट लेकर लोकल ट्रेन में उठी। इस दौरान ट्रेन के कमरे में घूम-घूम कर उन्होंने यात्रियों से बात की। उनके सतग मौजूद कर्मियों ओर समर्थको ने यात्रियों के बीच लीफलेट वितरित किए। इस लीफलेट में लिखा हुआ था कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो चुचुड़ा विधानसभा के लोगों के लिए क्या-क्या विकास होगा। इस दौरान ट्रेन में, नेता और अभिनेत्री को देखने के लिए कई लोग आगे आए। कई लोगों ने अपनी समस्याओं को भी बताया। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मैं विभिन्न तरीकों से लोगों तक पहुंच रही हूं। ट्रेन को क्यों छोड़ा जाएगा? मैंने नाव से लेकर बाइक, साइकिलों के माध्यम से प्रचार किया है। बहुत से लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं और यह जनसंपर्क का अच्छा अवसर हैं। मैंने फेरीवालों की समस्याओं के बारे में सुना। सत्ता में आने पर वह बैंडल के फेरीवालों की समस्याओं का समाधान करेगा। जया बच्चन राज्य में चुनाव प्रचार करने आई हैं लॉकेट चटर्जी ने इस बारे में कहा कि मैं उनका सम्मान करती हूं, लेकिन पश्चिम बंगाल की राजनीति से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा