kolkata39s-drainage-problem-will-be-solved-within-a-year-firhad-hakim
kolkata39s-drainage-problem-will-be-solved-within-a-year-firhad-hakim 
पश्चिम-बंगाल

साल भर के अंदर कोलकाता में जल निकासी की समस्या का होगा समाधान : फिरहाद हकीम

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 18 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश के बाद बने जलजमाव के हालात को लेकर राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा है कि एक साल के अंदर महानगर में इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा। विशेष तौर पर कोलकाता के बेहला इलाके में जहां सबसे अधिक जल जमाव हुआ है उसका जिक्र करते हुए हकीम ने कहा कि यहां जल निकासी के लिए विशेष तौर पर योजना बनाई जाएगी। कोलकाता के अधिकतर क्षेत्रों में घुटनों से अधिक जल जमने को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सवाल खड़ा किया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोलकाता या शहर के किसी भी हिस्से के लोग जानते हैं कि जब से मैंने नगर निगम की कमान संभाली हैं उसके बाद से तेजी से कोलकाता में सुधार कार्य हो रहे हैं। आने वाले वर्षों में महानगर जलजमाव की समस्या से मुक्त होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/गंगा