killing-of-trinamool-congress-worker-in-ketugram-bjp-workers-run-away-leaving-shanti-niketan
killing-of-trinamool-congress-worker-in-ketugram-bjp-workers-run-away-leaving-shanti-niketan 
पश्चिम-बंगाल

केतुग्राम में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, शान्ति निकेतन छोड़कर भागे डरे भाजपा कार्यकर्ता

Raftaar Desk - P2

केतुग्राम, 04 मई (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद राज्य में हिंसा का माहौल बना हुआ है। पूर्व बर्दवान जिले के काटवा महकमा अंतर्गत केतुग्राम इलाके में एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। दूसरी ओर अन्य तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं को हमले के दौरान काफी चोट आई है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात केतुग्राम इलाके में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीनिवास घोष अपने तीन कार्यकर्ताओं के साथ घर लौट रहे थे। इस बीच केतुग्राम के आगरडांगा पंचायत के सदस्य श्रीनिवास घोष (62) पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हमले में अन्य तीन कार्यकर्ता भी गम्भीर हो गए। इन घायलों को काटवा महकमा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इसकी वजह से इलाके में तनाव का माहौल है। भाजपा का आरोप है कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तुलना में भाजपा कार्यकर्ता अधिक घायल हुए हैं। बीरभूम जिला अंतर्गत शान्ति निकेतन इलाके में तृणमूल कांग्रेस के लोगों के हमले से डरे भाजपा कार्यकर्ता अपने घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली उत्तर इलाके में भाजपा उम्मीदवार गोवर्धन दास के घर पर हमले किए गए और बम भी फेंके गए हैं। भाजपा का आरोप है कि इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा