kalyan-trinamool-mp-told-the-governor-the-governor-is-a-blood-drinking-creature
kalyan-trinamool-mp-told-the-governor-the-governor-is-a-blood-drinking-creature 
पश्चिम-बंगाल

तृणमूल सांसद कल्याण ने राज्यपाल काे बताया राज्यपाल खून पीने वाले जीव

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 17 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में आज सीबीआई के द्वारा ममता के चार बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ तृणमूल कांग्रेस के निशाने पर हैं। आज की सीबीआई की कार्रवाई के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल की तुलना जानवर से की है। दरअसल, विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले राज्यपाल धनखड़ ने ही इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति सीबीआई को दी थी। सोमवार को हुगली जिले के श्रीरामपुर से सांसद और अधिवक्ता कल्याण बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल खून पीने वाले जीव हो गए हैं। वे भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। कल्याण ने कहा कि धनखड़ राज्यपाल पद के योग्य नहीं हैं। वह राज्य में हालात बिगाड़ने में मददगार बन रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्यभर में संपूर्ण लॉकडाउन के बावजूद अपने नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कोविड नियमों की धज्जियां उड़ने से प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। राज्यपाल धनखड़ ने भी कहा है कि प्रशासन की निष्क्रियता की वजह से ही हालात बिगड़ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश