Instead of decreasing temperature in Bengal, viral diseases also increased
Instead of decreasing temperature in Bengal, viral diseases also increased 
पश्चिम-बंगाल

घटने के बजाय बंगाल में बढ़ रहा तापमान, वायरल बीमारियां भी बढ़ीं

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 06 जनवरी (हि.स.)। बंगाल में जनवरी महीने के पहले सप्ताह में ठंड के बढ़ोतरी संबंधी ट्रेंड को दरकिनार कर तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि इस दिन कोलकाता में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। मौसम में हुए इस अचानक बदलाव की वजह से कोलकाता समेत पूरे राज्य में वायरल बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। राजकीय अस्पताल में ऐसे मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही हैं जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग चिंता में पड़ा हुआ है। इधर उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचा है। जिसके कारण यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह से तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है। हालांकि अधिकतम ठंड मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक पड़ेगी। उसके बाद इसमें कमी के आसार हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in