in-dhupguri-the-chief-minister-spoke-of-his-well-being
in-dhupguri-the-chief-minister-spoke-of-his-well-being 
पश्चिम-बंगाल

धुपगुड़ी में मुख्यमंत्री ने खुद के स्वस्थ होने की बात कही

Raftaar Desk - P2

धुपगुड़ी (जलपाईगुड़ी),14 अप्रैल (हि.स.)। बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को खुद के स्वस्थ्य होने की खबर दी।जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी की जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा पांव लगभग ठीक हो गया है। अभी भी पांव में थोड़ा दर्द है, बहुत जल्द पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगी। दरअसल, नन्दीग्राम में लगभग एक माह पूर्व एक घटना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल हो गई थीं। मुख्यमंत्री के इस घटना में घायल होने को लेकर तमाम अटकलें लगती रहीं। यहां तक कि गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी था। आरोप यह भी लगा कि चुनाव के समय जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए पांव में हल्की चोट लगने पर भी बैंडेज बांधकर व्हीलचेयर पर घूम रही हैं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी अब तक ममता बनर्जी पांव में बैंडेज बांधकर व्हीलचेयर से विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार कर रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा