Impatient objected to calling Amartya Sen a "land thief"
Impatient objected to calling Amartya Sen a "land thief" 
पश्चिम-बंगाल

अमर्त्य सेन को "जमीन चोर" कहने पर अधीर ने जताई आपत्ति

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 31 दिसंबर (हि.स.)। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्वभारती विश्वविद्यालय की जमीन कब्जा करने का आरोप झेल रहे नोबेल विजेता अमर्त्य सेन को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे कमेन्ट्स पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मुर्शिदाबाद के बहरमपुर से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि जिस अमर्त्य सेन ने पूरी दुनिया में बंगाल और बंगाली समुदाय का नाम बढ़ाया है उन्हें लेकर जिस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं वह निंदनीय है। दरअसल अमर्त्य सेन पर लगे आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोग "जमीन चोर अमर्त्य सेन" हैशटैग के साथ लगातार पोस्ट कर रहे हैं। हाल ही में विश्वभारती विश्वविद्यालय की ओर से एक सूची जारी की गई थी जिसमें विश्वविद्यालय की जमीन पर कब्जा करने वालों का नाम सार्वजनिक किया गया था। इसमें अमर्त्य सेन का नाम भी शामिल किया गया है। इसके बाद सेन भाजपा और अन्य सहयोगी पार्टियों के निशाने पर हैं। इस बीच सेन के खिलाफ़ सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान को लेकर अधीर ने गुरुवार को फेसबुक पर लिखा है, "अमर्त्य सेन जमीन चोर" !!! कब संभलेंगे बंगाली लोग? पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीतकर बंगाली समुदाय और खुद को विश्व में गौरवान्वित किया, उसे बंगाल की धरती से "जमीन चोर" की उपाधि दी जा रही है !!! अमर्त्य सेन ने वेस्ट पेपर बास्केट में जो कागज फेंके हैं, वे भी पढ़े और लिखे तो पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। जो बंगाल के मणि हैं उन्हें अपमानित कर हम बंगाल को किस रत्न में जड़ रहे हैं? अमर्त्य सेन रत्नागर्भा बंगाल के दुर्लभ रत्नों में से एक हैं। मैं सिर्फ उन्हें अपमानित करने वालों की निंदा ही नहीं कर रहा हूं, बल्कि मैं इस घृणित कार्य का घोर विरोध भी कर रहा हूं।" हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in