impact-of-business-shutdown-also-seen-in-siliguri
impact-of-business-shutdown-also-seen-in-siliguri 
पश्चिम-बंगाल

कारोबार बंद का सिलीगुड़ी में भी दिख रहा असर

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 26 फरवरी (हि. स.)। जीएसटी के नए प्रावधानों के खिलाफ शुक्रवार को पूरे देश मे कारोबार बंद है। इस बंद का आह्वान कंफेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स ने किया है। जिसका सिलीगुड़ी के कई व्यापारी संगठनों ने सहयोग किया है। जिसके बाद आज सुबह से ही बंद का असर दिख रहा है। शहर के प्रमुख थोक बाजारों में एक खालपाड़ा बाजार पूरी तरह बंद है। वहीं, इसके अलावा हिलकार्ट रोड, सेवक रोड, विधान मार्केट तथा शहर के अधिकांश व्यापार महल बंद रही। दूसरी तरफ ट्रांसपोर्टर द्वारा बुलाया गया चक्का जाम का कोई असर शहर में नहीं दिखा। आम दिनों की तरह सड़कों पर सभी गाड़ियां चल रही थी। इधर बंद को समर्थन कर रहे उत्तर बंगाल के सबसे बड़े कारोबारी संगठन ईस्टर्न एबीसी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव सुरजीत पॉल ने कहा कि जीएसटी कर नए प्रवाधान काफी जटिल है। इस जटिलता की वजह से व्यवसायी चौपट हो जाएगा। सरकार को इस प्रावधानों को बिना विलंब किये वापस लेना होगा। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा