iim-held-virtual-conference-for-students-due-to-pandemic
iim-held-virtual-conference-for-students-due-to-pandemic 
पश्चिम-बंगाल

Corona की वजह से IIM में कराया गया वर्चुअल सम्मेलन

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 12 जून (हि.स.)। कोरोना के चलते देश के बड़े संस्थानों में भी वर्चुअल सम्मेलन किया जाने लगा है। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (आईआईएम) की कोलकाता शाखा ने महामारी के मद्देनजर इस साल नए छात्रों के लिए ऑनलाइन वर्चुअल सम्मेलन कराया है। संस्थान की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि आम तौर पर ये वार्षिक सम्मेलन आने वाले बैच के लिए पूरे देश में आयोजित कराए जाते हैं जहां नए छात्रों को मौजूदा छात्रों, प्रसिद्ध भूतपूर्व छात्रों और भविष्य के छात्रों के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल भी वर्चुअल सम्मेलन कराया गया था। आईआईएम-सी के प्रवक्ता ने कहा कि कुल 480 लोगों ने हाल ही में हुए इन सम्मेलनों भाग लिया जिनमें आने वाले बैच के छात्र, मौजूदा बैच के छात्र और प्रतिष्ठित भूतपूर्व छात्र शामिल हुए। आईआईएम कलकत्ता के बाहरी संबंध प्रकोष्ठ के सचिव सुधांशु जयंत और विदिशा मिश्रा ने कहा, ‘‘हम इन सम्मेलनों को अपनी मौजूदगी से सफल बनाने के लिए सभी छात्रों, टीम के सदस्यों और सम्मानित भूतपूर्व छात्रों के आभारी हैं।’’ उल्लेखनीय है कि हमारी वजह से पश्चिम बंगाल में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा है पहले ही रद्द कर दी गई है। इसके अलावा कॉलेजों की परीक्षाओं को भी वर्चुअल जरिए से कराने की चर्चा चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश