higher-secondary-student-commits-suicide
higher-secondary-student-commits-suicide 
पश्चिम-बंगाल

उच्च माध्यमिक की छात्रा ने की आत्महत्या

Raftaar Desk - P2

नदिया, 23 जून (हि. स.)। कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। परीक्षा रद्द होने के कारण मानसिक अवसाद से पीड़ित नदिया उच्च माध्यमिक की छात्रा ने बुधवार को आत्महत्या कर ली है। मृत परीक्षार्थी का नाम सपना हाजरा है। वह शांतिपुर के बागचाडा की निवासी है। छात्रा के परिवार के मुताबिक 18 साल की सपना इस साल उच्च माध्यमिक की परीक्षार्थी थी। मेधावी छात्रा सपना कभी-कभी पढ़ाई के लिए अतिरिक्त दबाव में आ जाती थी। परीक्षा रद्द होने के बाद से सपना चुप सी रहती थी। पिछले कुछ समय से परिवार से भी बात नहीं कर रही थी। वह हमेशा उदास रहती थी। बुधवार सुबह 12:30 बजे सपना के भाई पलाश बहन को बुलाने के लिए गए तो देखा सपना फंदे से लटकी हुई है। उसने तुरंत अपनी मां को सूचना दी। सपना को शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का अनुमान है कि सपना ने आत्महत्या की है। हालांकि, शांतिपुर थाने की पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई और कारण है या नहीं। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा