heat-knock-in-kolkata
heat-knock-in-kolkata 
पश्चिम-बंगाल

कोलकाता में गर्मी की दस्तक

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 25 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय ने गुरुवार सुबह अपने बयान में बताया कि आज दिन में राजधानी कोलकाता का न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य है। इसकी वजह से शहर के किसी भी हिस्से में ठंड का कोई एहसास नहीं रह गया। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 32.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। विभाग ने बताया गया है कि वातावरण में अपेक्षित आर्द्रता न्यूनतम 37 फ़ीसदी और अधिकतम 95 फ़ीसदी है। विभाग ने यह भी बताया है कि अगले 24 से 48 घंटे के दौरान कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं। अब तापमान में कमी आने की संभावना नहीं है। राजधानी कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा आदि जिले में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश