governor-jagdeep-dhankar-reached-hospital-to-see-saurabh
governor-jagdeep-dhankar-reached-hospital-to-see-saurabh 
पश्चिम-बंगाल

सौरभ को देखने अस्पताल पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 29 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल जगदीप धनखड़ शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को देखने अपोलो अस्पताल पहुंचे। इसके पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल गई थीं। अस्पताल सूत्रों ने बताया है कि अस्पताल पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गांगुली की सेहत के बारे में खोज खबर ली और डॉक्टरों से उनकी बेहतर चिकित्सा सुनिश्चित करने को कहा है। इसके अलावा गांगुली के परिवार से भी राज्यपाल ने बात की है। गवर्नर ने कहा है कि दादा जल्द स्वस्थ होंगे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को सीने में दर्द होने के बाद गांगुली को लाकर अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां डॉक्टरों ने उनके हृदय में दो स्टेन लगाए हैं। चिकित्सकों ने गांगुली को अगले दो सालों तक सावधानी बरतने की हिदायत दी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in